बेस मेटल में थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है।
चीन के केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि वह कुछ बैंको की नकदी में कमी करेगा। चीन के केन्द्रीय बैंक द्वारा कुछ बैंकों की नकदी में कमी किये जाने के बाद लंदन में तांबें की कीमतों के तीन हफ्ते से अधिक के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद आज थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है। तांबे की कीमतों में 452 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 460 रुपये तक रिकवरी हो सकती है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 19 जून को समाप्त हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने तांबे के वायदा और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट में कुल लांग पोजिशन में कमी की है। जिंक की कीमतों को 200 रुपये के स्तर पर सहारा और 205 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। लेड की कीमतों को 160 रुपये के स्तर पर सहारा और 165 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 1,020 पर सहारा रहने की संभावना के बीच 1,050 रुपये तक बढ़त हो सकती है। एल्युमीनियम में थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है और कीमतों को 147 रुपये के स्तर पर सहारा और 150 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)