कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है।
ईरान की ओर से तेल आपूर्ति में कमी की भरपायी विश्व के तीन बड़े उत्पादकों के रिकॉर्ड तेल उत्पादन से होने और विश्व स्तर पर माँग में कमी की आशंका से आज तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। अक्टूबर में ओपेक का तेल उत्पादन 2016 के बाद सबसे अधिक 33.31 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है।
कच्चे तेल की कीमतों को 4,600 रुपये पर सहारा और 4,730 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। ओपेक का अक्टूबर में तेल उत्पादन सितंबर की तुलना में 3,90,000 बैरल प्रति दिन अधिक रहा। इस बीच अगस्त में अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन भी 4,16,000 बैरल प्रति दिन बढ़ कर रिकॉर्ड 11.346 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 234-243 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी नेचुरल गैस के भंडार में अनुमान के अनुकूल बढ़ोतरी के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 26 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी नेचुरल गैस का भंडार 48 बिलियन क्यूबिक फीट बढ़ा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
कच्चे तेल की कीमतों को 4,600 रुपये पर सहारा और 4,730 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। ओपेक का अक्टूबर में तेल उत्पादन सितंबर की तुलना में 3,90,000 बैरल प्रति दिन अधिक रहा। इस बीच अगस्त में अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन भी 4,16,000 बैरल प्रति दिन बढ़ कर रिकॉर्ड 11.346 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 234-243 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी नेचुरल गैस के भंडार में अनुमान के अनुकूल बढ़ोतरी के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 26 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी नेचुरल गैस का भंडार 48 बिलियन क्यूबिक फीट बढ़ा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)