बेस मेटल की कीमतों के नरमी रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 440 रुपये के नजदीक सहारा और 455 रुपये के नजदीक बाधा और जिंक की कीमतों को 187 रुपये के नजदीक सहारा और 190 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। चीन और अमेरिका दोनों के राष्ट्रपतियों द्वारा व्यापार युद्ध का समाधन कर लिए जाने की उम्मीद से लंदन में तांबे की कीमतें दो हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी।
अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 30 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने तांबा वायदा में कुल शॉर्ट पोजिशन में बढ़ोतरी की है।
इस बीच लेड की कीमतों को 143 रुपये के करीब सहारा और 147 रुपये के आस-पास अड़चन, निकल की कीमतों को 860 रुपये के नजदीक सहारा और 880 रुपये के नजदीक बाधा, एल्युमीनियम की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक और 146 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल ने तीसरी तिमाही में 338 मिलियन डॉलर का मुनाफा अर्जित किया है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 55% अधिक है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)
अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 30 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने तांबा वायदा में कुल शॉर्ट पोजिशन में बढ़ोतरी की है।
इस बीच लेड की कीमतों को 143 रुपये के करीब सहारा और 147 रुपये के आस-पास अड़चन, निकल की कीमतों को 860 रुपये के नजदीक सहारा और 880 रुपये के नजदीक बाधा, एल्युमीनियम की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक और 146 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल ने तीसरी तिमाही में 338 मिलियन डॉलर का मुनाफा अर्जित किया है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 55% अधिक है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)