बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तांबे में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली दर्ज की जा सकती है और कीमते में 442 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 437 रुपये तक नीचे जा सकती है। कल के कारोबार में तांबे की कीमतों में बढ़त के बाद आज 0.1% की नरमी देखी जा रही है। शंघाई में तांबे की कीमतों में 1.4% की तेजी दर्ज की गयी है।
जिंक की कीमतों के 190 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 194 रुपये और लेड की कीमतों के 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। शंघाई में लेड की कीमतें दो महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं, जबकि एलएमई में लेड की कीमतें एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। निकल की कीमतों के 910 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 926 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 140 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। बोस्निया का एकमात्र एल्युमीनियम स्मेल्टर एलुमिनिज बिजली और एलुमिना की अधिक कीमतों के कारण बढ़ते कर्ज के कारण दिवालिया घोषित किये जाने के लिए आवेदन करेगा। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)