कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,340 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है साथ 3,150 रुपये स्तर पर सहारा रह सकता है।
मैक्सिको की खाड़ी में तूफान के कारण आधे से अधिक क्षेत्र में तेल उत्पादन बंद होने के कारण आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रूझान है, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन से माँग को लेकर चिंताओं के कारण बढ़त में कमी आयी है। तूफान मार्को और ट्रॉपिकल तूफान लॉरा ने रविवार को कैरिबियन और मैक्सिको को खाड़ी से गुजराते हुये ऊर्जा कंपनियों को अपतटीय प्लेटफार्मों से श्रमिकों को वापस बुलाने के लिए मजबूर किया और तेल उत्पादन बंद कर दिया। तेल उत्पादकों ने खाड़ी के अपतटीय तेल उत्पादन का 58% और नेचुरल गैस का 45% उत्पादन बंद कर दिया था। यह क्षेत्र कुल अमेरिकी तेल का 17% और अमेरिकी नेचुरल गैस का 5% उत्पादन करता है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और रूस क्षेत्र कुल अमेरिकी तेल का 17% और अमेरिकी नेचुरल गैस का 5% उत्पादन करता है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और रूस सहित अन्य तेल उत्पादक सदस्यों के अनुसार ओपेक प्लस समूह के जो तेल उत्पादक देश मई से जुलाई तक आपूर्ति के लक्ष्य से अधिक उत्पादन करते हैं। उन्हें इसकी भरपायी करने के लिए अगले दो महीने एक लाख बैरल से अधिक उत्पादन में कमी करनी होगी।
नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान रह सकता है और कीमतों में 174 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 185 रुपये के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी तट पर अत्यधिक गर्मी और इस सप्ताह दक्षिणपूर्व में अगस्त महीने की गर्मी और आर्द्रता और मैक्सिको की खाड़ी में दो उष्णकटिबंधीय तूफान की संभावना के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतें शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुई थी। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2020)