बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबे की कीमतें 517 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 5,25 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। कोरोना वायरस के उपचार को लेकर उम्मीदों के कारण जोखिम सेंटीमेंट में बढ़ोतरी होने के कारण आज एलएमई और शंघाई दोनों में बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान है। लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) के गोदामों में तांबे के भंडार के 2007 के बाद पहली बार 100,000 टन से नीचे जाने और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस उपचार के अनुमोदन के बाद इक्विटी को बढ़ावा मिलने के कारण कल तांबे की कीमतें बढ़ गयी। चीन में माँग बढ़ने से भी कीमतों में तेजी आयी है, लेकिन सट्टोरियों की ओर से खरीद का मतलब यह है कि बाजार में गिरावट की संभावना है। सट्टेबाजों ने कॉमेक्स एक्सचेंज पर तांबे में अधिक कीमतों पर दांव लगाया, और जून 2018 के बाद से सबसे अधिक लांग पोजिशन रही है।
जिंक की कीमतें 191 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 194 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। आईएसजेडएसजी के अनुसार वैश्विक जिंक बाजार में सरप्लस मई के 19,000 टन से कम होकर जून में 2,000 टन रह गया है। लेड की कीमतें 153 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 157 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। आईएसजेडएसजी के अनुसार वैश्विक लेड बाजार में सरप्लस मई के 45,300 टन से कम होकर जून में 16,300 टन रह गया है। निकल की कीमतों को 1,085 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,125 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतें 142 रुपये के पास सहारा के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। कस्टम विभाग के अनुसार जुलाई में चीन ने 390,000 टन से अधिक एल्युमीनियम आयात किया है। यह पिछले 11 से अधिक वर्षों में सबसे अधिक मासिक आयात है। ट्रेंडर सुमितोमो कॉर्प को उम्मीद है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जापानी एल्युमीनियम प्रीमियम मौजूदा 79 डॉलर से बढ़कर 90 डॉलर प्रति टन हो जायेगा। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2020)