बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 588 के स्तर पर सहारा के साथ 594 के स्तर पर पहुँच सकती है।
अमेरिका में सीओवीआईडी -19 के प्रभावों से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से आज तांबे की कीमतों में बढ़त देखी गयी है और लंदन और शंघाई दोनों एक्सचेंजों में कीमतें लगातार पांचवें सप्ताह बढ़त की ओर अग्रसर है। कोविड-19 के बाद चीनी अर्थव्यवस्था में उछाल और हाल ही में बैक्सिन को लुकर हुई प्रगति के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उछाल में मदद मिलने की संभावना से तांबे की कीमतों में मार्च के निचले स्तर के बाद से 76% की वृद्धि दर्ज की गयी है। दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक चिली की सरकारी कंपनी कोडेल्को ने अक्टूबर में सालाना आधार पर 3.5% की वृद्धि के साथ 159,900 टन और 2020 के पहले दस महीनों में 2.9% अधिक उत्पादन किया है जबकि दुनिया की सबसे बड़ी खदान बीएचपी इस्कॉन्डीडा का उत्पादन 7.6% की कमी के साथ 99,900 टन रह गया है।
जिंक की कीमतें 214 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 217 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 157 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 161 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,194 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,208 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। रूस के नोर्निकेल ने 2020 के स्तर से शुरुआती 2030 तक निकल के उत्पादन 15% और तांबे के उत्पादन में 20% बढ़ोतरी करने का लक्ष्य तय किया है ताकि पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
एल्युमीनियम की कीमतों में 164 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 166 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। चीन में आठ उपभोग क्षेत्रों में प्राथमिक एल्युमीनियम के सार्वजनिक भंडार, एसएचएपफई के वारंट सहित, 26 नवंबर तक 19,000 मिलियन टन घटकर 596,000 मिलियन टन रह गया है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2020)