कॉटन वायदा (जुलाई) का अधिक खरीदारी के दायरे में कारोबार हो रहा है और मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ इसके 25,000 रुपये के स्तर तक गिरावट होने की उम्मीद है।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें काफी कम दायरे में कारोबार कर रही है क्योंकि नये सीजन की फसल कटाई नजदीक आ रही हैं। नये सीजन कपास की अच्छी माँग के कारण कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 25,000-25,700 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
अंतराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुझान पर कॉटन वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 21,960 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। सोमवार को आईसीई कॉटन वायदा की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई है।
ओमाइक्रोन कोरोना वायरस संस्करण को लेकर अनिश्चितताओं और मिलों की ओर से माँग के अभाव के कारण कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में कल 2% की गिरावट दर्ज की गयी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान पर कॉटन वायदा (जनवरी) की कीमतों के तेजी के रुझान और 20,400 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 20,800 रुपये तक बढ़त किये जाने की उम्मीद है।
कारोबारियों की ओर से नयी खरीदारी के कारण कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतें कल बढ़त के साथ बंद हुई।
कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतें पिछले कारोबार में 1.4% की बढ़त के साथ बंद हुई। बाजार को नये सीजन कपास में अच्छी माँग की उम्मीद है।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें पिछले सप्ताह थोड़ा बढ़कर 25,870 रुपये पर बंद हुई क्योंकि अमेरिकी कपास की कीमतें 93 सेंट प्रति पाउंड से अधिक हो गयी हैं।
कॉटन वायदा वायदा (फरवरी) की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 21,000 रुपये के पास सहारा के साथ 21,600 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं।
मौसम में सुधार और पर्याप्त वर्षा के कारण अमेरिकी कपास की कीमतों में कमजोरी के रूख पर कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतें कल लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुई।
फसल कटाई के मौसम में बारिश के कारण कपास उत्पादन के नुकसान की आशंका और अमेरिकी कपास की कीमतों के 10 वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँचने के कारण कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में कल 1% की बढ़त दर्ज गयी है।
कॉटन वायदा (अप्रैल) की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह वृद्धि की उम्मीद है और कीमतें 22,500-22,700 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अगले पफसल वर्ष (जुलाई 2021-जून 2022) में कपास के उत्पादन क्षेत्र की संभावनाओं पर अपने दृष्टिकोण को लेकर कपास उद्योग विभाजित है।
कॉटन वायदा (फरवरी) की कीमतें 21,000 रुपये के पास सहारा के साथ सीमित कारोबार कर सकती है।
कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों को 22,100 रुपये के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
कॉटन वायदा (अप्रैल) की कीमतों को 21,000 रुपये के पास सहारा मिलने की उम्मीद है और यदि कीमतें 22,040 रुपये के स्तर को पार कर जाती है, तो जल्द ही यह 22,500 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है।
विदेशी बाजारों में तेजी के रुझान के कारण कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतें 1% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुई। अब कीमतों के 3,3760-3,4500 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतों में कल बढ़त दर्ज की गयी है लेकिन कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण कीमतों को अड़चन का सामना करना पड़ रहा है।
कॉटन वायदा (नवंबर) में सकारात्मक कारोबार जारी है और वर्तमान में अधिक माँग के कारण कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर कारोबार कर रही है और उम्मीद है कि यह 31,200 रुपये पर सहारा के साथ 33,500 रुपये के स्तर तक सीमित दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
Page 45 of 164
यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।
शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!