बुधवार 20 जनवरी को भारतीय बाजार में एक बार फिर कमजोरी आयी और बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) दिन के कारोबार में 24,000 के नीचे भी फिसल गया। आज सेंसेक्स 417.80 अंक (1.71%) की भारी गिरावट के साथ 24,062.04 पर बंद हुआ। सुबह से कमजोर चल रहे सेंसेक्स का दिन का ऊपरी स्तर 24,325.77 रहा, जबकि नीचे की ओर इसने 23,839.76 के निचले स्तर को छुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 125.80 अंक (1.69%) की गिरावट के साथ 7,309.30 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 का दिन का निचला स्तर 7,241.50 का रहा, जबकि ऊपर यह 7,470.90 तक जा सका।
छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी गिरावट बनी रही। बीएसई मिडकैप में 2.01% और बीएसई स्मॉल कैप में 2.04% की गिरावट रही। एनएसई के निफ्टी मिडकैप 100 में 1.81% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.37% की गिरावट आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 5.53%, एसबीआई में 5.13%, रिलायंस में 3.76%, कोल इंडिया में 3.45%, मारुति में 3.40% और टाटा मोटर्स में 3.39% की गिरावट रही। दूसरी ओर केवल बजाज ऑटो (0.43%), हीरो मोटोकॉर्प (0.21%) और विप्रो (0.07%) हरे निशान पर रहे। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 42 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2016)
Add comment