शेयर मंथन में खोजें

डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने पेश किया डीएसपी क्वांट फंड (DSP Quant Fund)

डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Investment Managers) ने डीएसपी क्वांट फंड (DSP Quant Fund) नाम से एक नयी ओपन एंडेड योजना शुरू की है।

डीएसपी म्यूचुअल फंड का यह एनएफओ (NFO) 20 मई से 03 जून तक खुलेगा। इसके पोर्टफोलियो को अर्ध-वार्षिक रूप से पुनर्व्यवस्थित किया जायेगा। इक्विटी वर्ग की यह योजना सेक्टोरल/थिमैटिक श्रेणी की है। यह न्यूनतम मानवीय झुकाव के साथ बाजार चक्रों पर परीक्षण किये गये निवेश के नियमों का व्यवस्थित रूप से पालन करेगा।
फंड का लक्ष्य वैज्ञानिक जोखिम प्रबंधन के साथ तर्कसंगत सिद्धांतों का उपयोग करते हुए मध्यम से दीर्घकालिक अवधि में मुख्य बेंचमार्क बीएसई 200 टीआरआई के मुकाबले बेहतर रिटर्न देना है। योजना का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी केंद्रित प्रतिभूतियों में निवेश कर मध्यम से लंबी अवधि में अपने बेंचमार्क के मुकाबले बेहतरीन रिटर्न प्राप्त करना है। यह योजना रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त निवेशक इस योजना में अपनी सुविधा के हिसाब से ग्रोथ या डिविडेंड, जिस विकल्प को चाहें, उसका चुनाव कर सकते हैं। निवेशक इसमें न्यूनतम 500 रुपये से निवेश का आरंभ कर सकते हैं। इस योजना में सिप के जरिये भी निवेश किया जा सकता है। इस फंड का प्रबंधन अनिल घेलानी करेंगे, जो 2003 से ही डीएसपी ग्रुप से जुड़े हुए हैं। साथ ही आईएलऐंडएफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी और वीसी शाह ऐंड कंपनी के साथ भी जुड़े रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"