
आजकल बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल बिल से लेकर हर तरह का भुगतान करते हैं। क्रेडिट कार्ड पर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स तरह-तरह के ऑफर भी देती हैं, जिसके कारण लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।
लोग सामान खरीदने के बाद कार्ड की रकम ईएमआई के तौर पर चुकाते हैं। इससे आप पर एक बार आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है, लेकिन अगर इसको लेकर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो, आपका पूरा बजट बिगड़ सकता है।
नियम और शर्तें जानना जरूरी
क्रेडिट कार्ड की ईएमआई से आप अपनी बड़ी खरीदारी का पैसा हर महीने छोटी-छोटी किस्तों में चुकाते हैं। यह आपके बड़े खर्च को आसान बनाता है, लेकिन इसके नियम और शर्तें हर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।
क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है असर
क्रेडिट कार्ड ईएमआई समय पर न चुका पाये तो आगे चलकर यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर डाल सकता है। समय से ईएमआई चुकाने पर क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है तो भविष्य में लोन आदि के वक्त यह बहुत काम आता है। लेकिन ईएमआई समय से न चुका पाये तो नकारात्मक असर पड़ता है। वहीं बार-बार ईएमआई में बदलने से लिमिट का हिस्सा ब्लॉक हो जाता है। ऐसे में भुगतान के बाद उसे ईएमआई में बदलते वक्त इन बातों का भी ध्यान रखना होता है।
ब्याज दरों के बारे में जरूर जान लें
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना और उसे ईएमआई के तौर पर चुकाना तो ठीक है, लेकिन इसमें ब्याज दरें और अन्य चार्ज के बारे में जानना जरूरी है। हर बैंक ईएमआई पर अलग-अलग ब्याज लेता है। आमतौर पर यह ब्याज दर 1.5% प्रति महीने से शुरू होती है, जो सालाना 18% से ज्यादा हो सकती है।
प्रोसेसिंग फीस और लेट पेमेंट चार्ज
कुछ बैंक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी देते हैं, जिसमें ब्याज नहीं लगता, लेकिन इसके लिए खास शर्तें होती हैं। जबकि प्रोसेसिंग फीस भी अलग होती है और यह 99 रुपये से 500 रुपये तक हो सकती है। कई बार यह आपके ईएमआई के साथ-साथ पूरे महीने के बजट को डिस्टर्ब कर देती हैं।
समय से पहले चुकायें ईएमआई
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये समय से पहले ईएमआई चुकाना न भूलें। अगर आप समय से पहले ईएमआई चुका देते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। वरना लेट पेमेंट चार्ज भी जुड़कर आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है।
(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)