ब्रोकिंग फर्मों का कहना है कि नये हफ्ते में भी भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।
केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी के 5100 के पास जाने पर मुनाफावसूली हो सकती है। लेकिन जब तक निफ्टी 4950 के ऊपर है, तब तक यह मजबूत रहेगा और इसके नीचे जाने पर बाजार में कमजोरी आयेगी। इसी तरह सेंसेक्स के लिए 16650 का स्तर महत्वपूर्ण रहेगा, जिसके ऊपर यह मजबूत रहेगा और इससे नीचे जाने पर कमजोर होगा। कुल मिला कर भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है।
एसएमसी ग्लोबल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी बाजारों में स्थिरता और डॉलर इंडेक्स में बढ़त नहीं आने के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में चिंता की स्थिति नहीं है। लेकिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। एसएमसी के मुताबिक निफ्टी को 4900-4800 के बीच और सेंसेक्स को 16500-16000 के बीच सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी।
सीडी इक्विसर्च ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि बीते हफ्ते ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव उभरता दिखा। इसके मुताबिक नये हफ्ते में भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी कायम रह सकती है। इस ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि दिग्गज शेयरों में नयी खरीदारी आने और बिकवाली सौदे कटने (शार्ट कवरिंग) से निफ्टी ऊँचे स्तरों की ओर बढ़ सकता है। वायदा कारोबार के आँकड़ों से लगता है कि दिसंबर सीरीज में नये खरीदारी सौदे होने से तेजी का रुझान बन रहा है। इसलिए सीडी इक्विसर्च ने गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह दी है, लेकिन साथ ही घाटा काटने के स्तरों का सख्ती से ध्यान रखने की हिदायत दी है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2009)
Add comment