तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार, 06 जून के एकदिनी कारोबार में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) और कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि यूनाइटेड स्पिरिट्स को 570-568 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 575, 578 और 580-85 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 564/562 रुपये रखें।कैडिला हेल्थकेयर के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 257/256 रुपये के करीब खरीदें और 253/250 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 261, 264 और 267-70 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 जून 2019)
Add comment