विजया बैंक (Vijaya Bank) ने बताया है कि कल मंगलवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में केन्द्र सरकार के निवेश को मंजूरी दे दी गयी है।
केन्द्र सरकार बैंक में इक्विटी के तरजीही आवंटन के जरिये 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बीएसई में विजया बैंक का शेयर मंगलवार को 30.85 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 31.40 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही यह लाल रेखा के ऊपर है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 (0.49%) की बढ़त के साथ 31.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2016)
Add comment