खबरों के अनुसार एनबीसीसी (NBCC) की हिस्सेदारी बिकेगी।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज एनबीसीसी की हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है। आज एनबीसीसी के शेयर में गिरावट का रुख रहा।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर मंगलवार को 257.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 259.40 रुपये पर खुला है। एनबीसीसी का शेयर बढ़त के साथ शुरुआत के बाद 267.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। 267.00 के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें गिरावट का रुख शुरू हुआ जो कि अंत तक रहा। कारोबार के अंत में यह 27.60 रुपये या 10.72% की भारी गिरावट के साथ 229.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment