यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज (Uniply industries) ने बीएसई को जानकारी यह एक कंपनी की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।
यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज वेक्टर प्रोजेक्ट्स की 100% हिस्सेदारी 64.12 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इस खरीद के जरिये यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी पूर्ण एकीकृत वास्तुकला डिजाइन और आंतरिक फर्मों का निर्माण करेगी।
बीएसई में यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 244.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 250.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 6.25 रुपये या 2.56% की मजबूती के साथ 250.35 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 275.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 110.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment