आज श्रीराम सिटी (Shriram City) की बैंकिंग तथा प्रतिभूति प्रबंधन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में दो निवेशकों को 10 लाख रुपये मूल कीमत के 1,000 सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इन डिबेंचरों को आवंटित कर के कंपनी ने 100 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
बीएसई में श्रीराम सिटी का शेयर गुरुवार के 2,227.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 2,240.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 2,246.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 2,216.95 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में श्रीराम सिटी का शेयर 3.80 रुपये या 0.17% की बढ़त के साथ 2,230.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment