खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मोंसैंटो, यूनाइटेड ब्रेवरीज, टाइटन, एम्फैसिस और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
ग्रिंडवेल नॉर्टन : कंपनी के तिमाही लाभ में 19.9% और आमदनी में 12.4% की बढ़त हुई है।
टाइटन कंपनी : टाइटन कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
बर्जर पेंट्स : सालाना आधार पर बर्जर पेंट्स के तिमाही लाभ में 55.4% और आमदनी में 7.8% की बढ़त हुई है।
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया : ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आज जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
मोंसैंटो : कंपनी का तिमाही लाभ 26 करोड़ रुपये से घट कर 0.9 करोड़ रुपये रह गया।
यूनाइटेड ब्रेवरीज : यूनाइटेड ब्रेवरीज आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
एम्फैसिस : कंपनी का तिमाही लाभ 3.1% की बढ़त के साथ 210.7 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स : कंपनी ने इंडोनेशिया की पीटी पिनडैड के साथ समझौता किया है।
आईओबी : कंपनी ने 800 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी कर दिये हैं। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2016)
Add comment