एलटी फूड्स (LT Foods) ने एक जापानी कंपनी कामेदा सेइका के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने कामेदा के साथ एक साझा उद्यम तैयार किया है, जिसके तहत भारत में चावल के स्नैक्स का उत्पादन तथा विपणन किया जायेगा। यह साझा उद्यम वित्त वर्ष 2017-18 में हरियाणा के सोनीपत में एक नये संयंत्र में स्नैक्स का उत्पादन शुरु करेगा। एलटी फूड्स वर्तमान समय में 65 से अधिक देशों में मौजूद है, जिससे वित्त वर्ष 2015-16 में इसका राजस्व 3,000 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में एलटी फूड्स का शेयर गुरुवार के 257.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 264.00 रुपये पर खुला और 267.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 12.30 बजे एलटी फूड्स का शेयर 4.90 रुपये या 1.91% की बढ़त के साथ 261.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 319.20 रुपये और निचला स्तर 180.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment