
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईडीबीआई बैंक, कोल इंडिया, मारुति, टाटा पावर और ओएनजीसी शामिल हैं।
आईडीबीआई बैंक - रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने बैंक की रेटिंग में अवनति कर दी है।
कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज - कंपनी कुल 58.5 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 3.9 करोड़ शेयर जारी करेगी।
कोल इंडिया - नोरदर्न कोलफील्ड्स कुल 1,244.12 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस भारत की पहली टेट्रावैलेन्ट निष्क्रिय इन्फ्लुएंजा वैक्सीन की शुरुआत करेगी।
रेन इंडस्ट्रीज - कंपनी को 7.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले तीसरी तिमाही में इस बार 22.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
महिंद्रा सीआईई - कंपनी के तिमाही मुनाफे में 73.1% की बढ़त हुई है।
मारुति - मारुति ने रिट्ज की बिक्री रोक दी है।
ओएनजीसी - कंपनी 5 परियोजनाओं के लिए 7327 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
टाटा पावर - तेलंगाना में स्थित अपने 15 मेगावाट सोलर पावर प्लांट में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - असम में स्थित अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment