सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 3,900-3,950 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
बेहतर माँग के बीच कम आवक के कारण देश के प्रमुख हाजिर बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में तेजी का रुझान है। कारोबारियों की ओर से बेहतर खरीदारी के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 125 रुपये से बढ़ कर 3,625-3,825 रुपये के दायरे में पहुँच गयी है। मध्य प्रदेश में 2017-18 (जुलाई-जून) में सोयाबीन का कुल उत्पादन लगभग 53 लाख टन होने का अनुमान है, जो 69 लाख टन के पहले अग्रिम अनुमान की तुलना में काफी कम है। रिफाइंड सोया तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 749-755 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया तेल की कीमतों में तेजी के रुख पर घरेलू खाद्य तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। मलेशियन पॉम ऑयल वायदा में तेजी के रुझान के कारण सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतों के तेजी रुझान के साथ 572-579 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। बीएमडी में रिंगिट के कमजोर होने के कारण मलेशियन पॉम ऑयल वायदा की कीमतों में लगभग 1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। मलेशियन पॉम ऑयल वायदा की कीमतों के औसतन 2,659 रिंगट रहने का अनुमान हैं। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों को 4,250 रुपये के स्तर पर सपोर्ट रहने की संभावना है। सरसों तेल और सरसों केक की माँग बहुत अच्छी नही है इसलिए मिलों का पेराई मार्जिन कम होने के कारण माँग कम हो रही है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment