बेस मेटल की कीमतों में नरमी बरकरार रह सकती है, लेकिन निचले स्तर पर थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) से इंकार नही किया जा सकता है।
चीन के केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि वह कुछ बैंको की नकदी में कमी करेगा, लेकिन छोटी कंपनियों को कर्ज देने में बढ़ोतरी करेगा। तांबे की कीमतों को 447 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ ही 456 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बरकरार रहने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में लगभग तीन महीने से अधिक के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। चिली की चुक्वीकामाता खदान के श्रमिकों ने सदियों पुराने खुली खदान को भूमिगत खदान में बदलने का विरोध करते हुए हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।
वहीं जिंक की कीमतों को 195 रुपये के स्तर पर सहारा और 202 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। जिंक भंडार में बढ़ोतरी के कारण कल लंदन में जिंक की कीमतें 10 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गयीं। लेड की कीमतों को 162 रुपये के स्तर पर सहारा और 166 के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों को 990 रुपये पर सहारा और 1,020 रुपये पर बाधा रहने की संभावना है। एल्युमीनियम में थोड़ी शार्ट कवरिंग होने की संभावना है और कीमतों को 145 रुपये के स्तर पर सहारा और 149 रुपये की स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)