बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों के 440 रुपये पर सहारे के साथ 446 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार हो जाने की संभावना से तांबे की कीमतें सात हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है।
लंदन में तांबे की कीमतें 1.1% की बढ़त के साथ 5,940 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रही हैं। तांबा उत्पादक एंटोफागस्टा पीएलसी ने चिली में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के कारण अपने उत्पादन में कमी का अनुमान लगाया है। एंटोफागस्टा पीएलसी ने चिली में तांबा उत्पादन में कटौती के अनुमान को दोगुना करके 10,000 टन तक कर दिया है।
जिंक की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतों के 187 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 192 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 155 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 158 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों को 1,180 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 1,160 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 132 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 136 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2019)