शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल में सुस्ती, मगर एल्युमीनियम में उच्च स्तरों पर मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लॉकडाउन की आशंका बढ़ने से आर्थिक सुधार में देरी की आशंका, मजबूत डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी श्रम बाजार की धीमी रिकवरी के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है।

फिर भी संयुक्त राज्य में अधिक स्टीमुलस की उम्मीद से गिरावट सीमित रह सकती है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट सदस्य 2.2 ट्रिलियन डॉलर कोरोना वायरस प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रहे हैं, जिन्हें इस सप्ताह मतदान के लिए लाया जा सकता है। तांबे के प्लांटों की उपग्रह निगरानी से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर, मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका में गतिविधियों में उछाल के कारण, तांबा स्मेल्टिंग की गतिविधियों में अगस्त में रिकवरी हुई। आईसीएसजी के अनुसार, वर्ष के पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर रिफाइंड तांबे के उत्पादन में 1% की वृद्धि हुई है। तांबे की कीमतें 515-540 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
जिंक की कीमतें 185-200 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि लेड की कीमतें 138-155 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आईजेडएलएसजी के आँकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक जिंक बाजार में वर्ष के पहले सात महीनों में 265 हजार टन जिंक सरप्लस रहा है जबकि पिछले साल समान अवधि में 141 हजार टन की कमी थी। लेड के मामले में, विश्व बाजार में 2020 के पहले सात महीनों में 128 हजार टन का सरप्लस रहा है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 31 हजार टन की कमी थी। निकल की कीमतें 1,040 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,150 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन के स्टेनलेस स्टील उत्पादकों ने जुलाई के मध्य से बढ़ रही निकल की कीमतों के कारण अपने इनपुट लागत को कम करने के प्रयास में पिछले दो महीनों में स्टेनलेस स्टील स्क्रैप की खपत बढ़ा दी है।
एल्युमीनियम की कीमतें 137-148 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। कस्टम विभाग के आँकड़ों के अनुसार, अगस्त में चीन ने लगातार दूसरे महीने अधिक एल्युमीनियम का आयात किया है जो 11 साल के उच्च स्तर 4,29,464 टन पर पहुँच गया। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"