बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबे की कीमतें 605 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 594 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये संस्करण के व्यापक प्रसार से आर्थिक रिकवरी बाधित होने की आशंका के अमेरिकी कांग्रेस के 900 बिलियन डॉलर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज पर भारी होने के कारण आज शंघाई और लंदन में बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है। अमेरिकी कांग्रेस ने 900 बिलियन डॉलर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज के बिल को पारित कर दिया है और 30 सितम्बर तक के लिए सरकार को 1.4 ट्रिलियन डॉलर के खर्च के लिए कानून पारित कर दिया है। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से भी बाजार के जोखिम उठाने की क्षमता में कमी आयी है। विश्व स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दक्षिण कोरिया और लंदन में नये कोरोना वायरस मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और ई.यू. द्वारा ब्रिटेन के साथ उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के के कारण तांबे की कीमतों पर दबाव पड़ा।
जिंक की कीमतें 220 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 215 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 157 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 153 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। बढ़ते भंडार और सरप्लस आपूर्ति की संभावना से लेड की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज की निगरानी वाले गोदामों में लेड का भंडार अक्टूबर में लगभग 16,000 टन बढ़कर 52,173 टन हो गया है, जो 2017 के बाद से सबसे अधिक है। एलएमई-पंजीकृत गोदामों में भंडार 10 दिसंबर के बाद से लगभग 25,000 टन बढ़कर 133,775 टन हो गया है। निकल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 1,250 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,280 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 163 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 160 रुपये तक गिरावट हो सकती है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2020)