शेयर मंथन में खोजें

संदीप सभरवाल (Sandip Sabharwal)

एक साल में सात फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था

संदीप सभरवाल

आस्‍कसंदीपसभरवाल.कॉम

मेरा अनुमान है कि अगले छह महीने में सेंसेक्स 71,000 और निफ्टी 20,000 के स्‍तर के आस-पास होंगे। 12 महीने की अवधि में सेंसेक्स का लक्ष्य 73,909 और निफ्टी का लक्ष्य 20,500 का बन रहा है। भारत की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त-वर्ष और अगले वित्त-वर्ष 2024-25 में 7% रह सकती है।

बाजार ने बना ली है तलहटी : संदीप सभरवाल (Sandip Sabharwal)

sandip sabharwalमेरा मानना है कि शेयर बाजार ने अपनी तलहटी देख ली है और निफ्टी के 7,250 से ज्यादा नीचे जाने की आशंका नहीं लग रही है।

निवेशक के लिए भरोसा दिखाने का समय : संदीप सभरवाल

लोग कह रहे हैं कि यह बाजार में सावधान रहने का समय है, मगर मैं कहता हूँ कि यह निवेश के लिए ज्यादा आत्मविश्वास रखने वाला समय है।

बिहार के चुनावी नतीजों से बाजार पर कोई खास असर नहीं : संदीप सभरवाल

कई एक्जिट पोल के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं होने से बाजार पर कुल मिला कर कोई खास असर मुझे नहीं लगता।

ब्याज दरें नहीं घटीं तो टूटेगा बाजार : संदीप सभरवाल (Sandip Sabharwal)

इस समय भारतीय शेयर बाजार ऊपर जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीति का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"