एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड यानी एम्फी (AMFI) ने सितंबर महीने के आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर में एसआईपी (SIP) में मासिक आधार पर 3.8% की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में एसआईपी
15814 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,420 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं एसआईपी का एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 8.47 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 8.70 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं अगर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम (AUM) की बात करें तो यह 46.63 लाख करोड़ रुपये से घटकर 46.58 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड डेट फंड का AUM 14 लाख करोड़ रुपये से घटकर 13.05 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सितंबर में ओपन एंडेड इक्विटी फंड का 18.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 19.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड का AUM 5.61 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 5.88 लाख करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया है।
सितंबर में MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 14,386 करोड़ रुपये से घटकर 14,091 करोड़ रुपये रहा है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो 17,082 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,650 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। सितंबर में लिक्विड फंड नेट आउटफ्लो 26,824 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,177 करोड़ रुपये रहा। वहीं सितंबर में स्मॉलकैप फंड नेट इनफ्लो 4265 करोड़ रुपये से घटकर 2678 करोड़ रुपये रहा है। इंडेक्स फंड नेट इनफ्लो 1986 करोड़ रुपये से घटकर 1682 करोड़ रुपये रहा है। जबकि आर्बिट्राज फंड नेट इनफ्लो 9487 करोड़ रुपये से घटकर 10,176 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। सेक्टोरल थीमैटिक फंड में नेट इनफ्लो 4806 करोड़ रुपये से घटकर 3147 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।
(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2023)