ओम कैपिटल (Aum Capital) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने की सलाह दी है।
कोलकाता आधारित निजी क्षेत्र के बंधन बैंक (Bandhan Bank) का आईपीओ (IPO) में आज से 19 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। बैंक के 4,473.2 करोड़ रुपये के इश्यू में 370-375 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों में कम से कम 40 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।
इस आईपीओ में निवेश के लिए ओम कैपिटल ने तर्क दिया है कि बंधन बैंक माइक्रो बैंकिंग पर अधिक ध्यान देने के साथ ही देश भर में अपनी सेवाएँ प्रदान करता है। 2001 में एक एनजीओ के रूप में शुरुआत करने वाला बंधन बैंक ग्राहकों की संख्या और ऋण पोर्टफोलियो के आकार में पहले भारत की सबसे बड़ी माइक्रो फाइनेंस कंपनी बना और फिर 2015 में बैंक में परिवर्तित हो गया। बंधन बैंक के नेटवर्क में 2,696 सेवा केंद्र, 893 शाखाएँ और 433 एटीएम शामिल हैं, जबकि इसके उपभोक्ताओं का आधार 1.2 करोड़ से अधिक है। बैंक की पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति है।
बैंक के पास 27,333 करोड़ रुपये से अधिक की जमा है, जबकि इसकी ऋण बुक 26,378 करोड़ रुपये है। ओम कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 31 दिसंबर 2017 को बंधन बैंक का सीएएसए अनुपात 33.22% और रिटेल-टू-डिपोजिट अनुपात 85.07% रहा। दिसंबर 2017 की समाप्ति पर ही बंधन बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन 9.86%, इक्विटी पर रिटर्न 25.55% औऱ संपत्तियों पर रिटर्न 4.07% रहा, जबकि इसकी शुद्ध एडवासेज पर शुद्ध एनपीए 0.80% रहा।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में पिछले कारोबारी साल की समान अवधि के मुकाबले बैंक का लाभ 789.54 करोड़ रुपये से 21.30% बढ़ कर 957.70 करोड़ रुपये, ब्याज आमदनी 2,830.37 करोड़ रुपये से 21.95% अधिक 3,451.70 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय 7.21% से 21.22% की जोरदार बढ़त के साथ 8.74% रही। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment