आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज सोमवार 22 अगस्त के एकदिनी फ्यूचर कारोबार के लिए केनरा बैंक (Canara Bank) में खरीदारी और कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) में बिकवाली की सलाह दी है।
- केनरा बैंक(267.2) अगस्त फ्यूचर को 269.00-269.50 रुपये के बीच खरीदें
- पहला लक्ष्य 270.5 रुपये, दूसरा लक्ष्य 272.5 रुपये
- घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 267.9 रुपये
- कोलगेट पामोलिव(961) अगस्तफ्यूचर को 950.00-952.00 रुपये के बीच बेचें
- पहला लक्ष्य : 945.3 रुपये, दूसरा लक्ष्य 933.3 रुपये
- घाटा काटने का स्तर : 956.7 रुपये
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह एकदिनी वायदा कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)