शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 17 फीसदी गिरा

एफएमसीजी (FMCG) की नामी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मुनाफे में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी का कंसोलिडिटेड मुनाफा 414 करोड़ रुपये से घटकर 345 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी के मुनाफे में कमी की वजह कमोडिटी कीमतों में महंगाई के अलावा बाजार में निवेश के लिए अग्रिम राशि भुगतान रहा है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 2894 करोड़ रुपये से बढ़कर 3120 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा 600 करोड़ रुपये से घटकर 521 करोड़ रुपये आया है। कामकाजी मुनाफे में 13 फीसदी की कमी आई है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर सीतापति ने कहा कि कामकाजी मुनाफे में गिरावट की वजह इंडोनेशिया, लैटिन अमेरिका और सार्क देशों में कारोबार का कमजोर प्रदर्शन रहा। हालाकि कंपनी के घरेलू वॉल्यूम में 6 फीसदी की कमी आई है। इंडोनेशियाई बाजार से आय में 8.49 फीसदी की कमी आई है। वहीं अफ्रीकी बाजार से आय12.19 फीसदी बढ़कर 778.87 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का अफ्रीका, अमेरिका और मध्य पूर्व कारोबार का प्रदर्शन बेहतर रहा है। एनएसई पर कंपनी का शेयर 0.32% गिरकर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 03 अगस्त,2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"