दुर्गेश शर्मा, दिल्ली : एफसीएल (Fineotex Chemical) क्या 240 रुपये के भाव पर खरीदना ठीक रहेगा? मैं इसे कम से कम एक से दो साल के लिए रखना चाहता हूँ। इस पर आपकी राय और नजरिया क्या है? मैंने अभी लिया नहीं है, इसलिए पहले पूछ रहा हूँ।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : फिनोटेक्स केमिकल को देखकर ये मुझे ट्रेडिंग का स्टॉक लग रहा है, निवेश का नहीं। इसमें आपकी जोखिम क्षमता जैसी हो उसके हिसाब से फैसला कर सकते हैं। इसमें 215 रुपये पर बंद भाव के आधार पर स्टॉप लॉस लगाकर आप इसे इकट्ठा कर सकते हैं। ये 200 डीएमए के नीचे चल रहा है, तो मुझे नहीं लगता कि ये एक शॉट में चल जायेगा। इसका 200 डीएमए 275 रुपये पर है, तो 240 से 275 रुपये तक आपको 35 रुपये तक की चाल इधर मिल सकती है। इसलिए ये एक जोखिम आप ले सकते हैं।
#fineotexchemicalsharelatestnews #fclsharelatestnews #fineotexchemicalshare #fclchemicalshareanalysis #fineotexchemicalsharenews #finotexchemicalsharetarget #fineotexchemicalshareprice #fclstockreview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 08 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)