कल बाजार में मजबूती रही और निफ्टी (Nifty) ने दिन के उतार-चढ़ाव के बाद 7900 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। पूरे दिन निफ्टी 67 अंक के दायरे में रहा।
हल्के ऊपरी अंतराल के साथ खुलने के बाद निफ्टी 7900 के ऊपर चला गया था, मगर दोपहर में यह इसके नीचे आ गया। अंत में यह फिर से 7900 के ऊपर आ गया। कल उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स 16.33% पर रहा, जो 2 महीनों के दायरे के निचले स्तर के पास है। इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि कल एक दायरे में कारोबार होने की वजह से मोमेंटम ऑसिलेटर सपाट हो गये हैं और मिले-जुले संकेत दे रहे हैं।
इसके बावजूद, इडेलवाइज का मानना है कि निफ्टी ने 7890-7900 की बाधा को पार किया है, इसलिए यहाँ से तेजी की नयी चाल बनेगी। इस चाल में इडेलवाइज को उम्मीद है कि निफ्टी आखिरकार 8000 की बाधा को पार कर लेगा और 8420 के लक्ष्य की ओर बढ़ेगा, जहाँ 61.8% फिबोनाकी रिट्रेसमेंट यानी वापसी का स्तर है। दूसरी ओर निफ्टी के लिए तात्कालिक सहारा 7800 के पास है, जहाँ 21 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) है। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment