गुरुवार को बाजार में एक ठंडा दिन रहा, क्योंकि निफ्टी (Nifty) केवल 44 अंक के छोटे दायरे में घूमता रहा और अंत में सपाट बंद हुआ।
इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने अपनी तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह सपाट बंद होने के चलते निफ्टी ने कल अपने दैनिक चार्ट पर एक दोजी कैंडलस्टिक बनाया, जो बाजार में अनिश्चितता की ओर इशारा करता है। साथ ही कल की कैंडल एक 'इनसाइड डे' कैंडल भी है।
उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) कल कुछ और नीचे आ कर 15.3% पर रहा, जो बाजारा में एक निश्चिंतता के भाव को दिखाता है। इडेलवाइज का कहना है कि ऐसी स्थिति में कोई संभावित जोखिम अचानक तीखा उतार-चढ़ाव पैदा कर सकता है।
कल निफ्टी ने खुद को 8,300 के ऊपर और साथ ही 12 दिनों एवं 21 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तरों के ऊपर बनाये रखा, लिहाजा अभी बाजार का रुझान ऊपर की ओर ही है। मोमेंटम बताने वाले संकेतक मिले-जुले रुझान दिखा रहे हैं। इडेलवाइज का कहना है कि अभी सूचकांक जरा दम भरने के लिए थमा है और एक ठहराव (कंसोलिडेशन) से गुजर रहा है और 8,300 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इसकी सलाह है कि बाजार में किसी बढ़त पर अपने खरीदारी सौदों को हल्का कर लेना चाहिए, क्योंकि ऊपर की चाल अभी 8,490 तक सीमित लगती है। निफ्टी के लिए मुख्य सहारा अभी 21 दिनों के ईएमए (8,214) पर है। (शेयर मंथन, 8 जुलाई 2016)
Add comment