शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) के घंटेवार चार्ट पर मंद संकेत : इडेलवाइज

जुलाई वायदा सीरीज के निपटान से एक दिन पहले बुधवार को निफ्टी पूरे दिन एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होते रहने के बाद अंत में 0.29% की मामूली बढ़त के साथ 8,615 पर बंद हुआ।

निफ्टी ने सपाट शुरुआत की और साल 2016 के अब तक के सबसे ऊपरी स्तर तक चला गया, मगर इसके बाद यह तेजी से फिसला। इडेलवाइज सिक्योरिटीज की दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी ने 12 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) पर सहारा लिया और उसके बाद एक दायरे में घूमता रहा। इसने दैनिक चार्ट पर एक लंबी ऊँची छाया वाली (लॉन्ग हायर शैडो) कैंडलस्टिक बनायी, जो ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत देती है।
कारोबार की मात्रा औसत से अधिक रही और बाजार में चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात 1:1 के स्तर पर सपाट सा रहा। उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) घट कर 15.43% पर आ गया। इडेलवाइज के मुताबिक मोमेंटम ऑसिलेटरों ने घंटेवार चार्ट पर एक मंद क्रॉसओवर बनाया है, मगर दैनिक चार्ट पर ये अभी तेजी वाले क्षेत्र में ही हैं।
इडेलवाइज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 सत्रों के ठहराव के बाद बनी नयी चाल में निफ्टी के निकट भविष्य में 8,700 तक जाने की उम्मीद है। इसके लिए मुख्य सहारा 8,475 पर है और इसके नीचे जाने पर छोटी अवधि के लिए बनी तेजी का रुझान कट जायेगा। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"