शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) का लक्ष्य 8900-9000 : इडेलवाइज

शुक्रवार को बाजार में कुछ और ठहराव (कंसोलिडेशन) देखा गया और निफ्टी (Nifty) केवल 56 अंक के छोटे दायरे में घूमता रहा, मगर यह 8800 के ऊपर बंद होने में सफल रहा।

यह 52 हफ्तों के नये ऊपरी स्तर पर आ गया है। इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि शुक्रवार को सपाट खुलने के बाद निफ्टी पूरे सत्र में 21 घंटों के ईएमए के ऊपर एक छोटे दायरे में चलता रहा, क्योंकि बाजार के सामने कोई नया संकेत नहीं था। कारोबार की मात्रा औसत से थोड़ा ज्यादा रही। बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात 4:3 का रहा।
उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) 52 हफ्तों के नये निचले स्तर पर आ गया और बंद होते समय 13% के महत्वपूर्ण स्तर से भी नीचे रहा। इडेलवाइज का मानना है कि इस ऐतिहासिक समर्थन स्तर से इंडिया विक्स को वापस सँभलेगा। पिछले हफ्ते ऊपरी चाल बनने से मोमेंटम दर्शाने वाले संकेतक तेजी के क्षेत्र में आ गये हैं। इडेलवाइज का आकलन है कि निफ्टी छोटी अवधि में 8900-9000 की ओर बढ़ेगा, जबकि इस दौरान 8700 का स्तर महत्वपूर्ण सहारा होगा। (शेयर मंथन, 6 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"