एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 773 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 18% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की 47.59 रुपये की प्रति शेयर आय पर 16.24 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 773 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
बिल्डिंग सॉफ्टवेयर उत्पादों की कारोबारी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी संपूर्ण उत्पाद लाइफ साइकिल सेवा प्रदान करती है। कंपनी जिन क्षेत्रों में सक्रीय है, उनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम्स, टेलीकॉम और वायरलेस, लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर तथा वित्तीय सेवाएँ शामिल हैं। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स अपने वैश्विक उपभोक्ताओं को इंजीनियरिंग सेवाएँ, प्लैटफॉर्म आधारित सॉल्युशंस और इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित सॉफ्टवेयर उत्पाद मुहैया करती है। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने उत्तर अमेरिका और यूरोप के अलावा सहायक कंपनियों के जरिये शेष विश्व में भी अपना विस्तार किया है और इस समय यह 10 मुल्कों में मौजूद है। वैश्विक स्तर पर 19 विकास केंद्रों के माध्यम से पर्सिस्टेंट सिस्टम्स नये उपभोक्ता बाजार, नये आूपर्तिकर्ता और नये साझेदारों तक पहुँचने में सक्षम है। मजबूत पाइपलाइन और डिजिटल परिवर्तनकारी अनुभव के जरिये कंपनी प्रबंधन को भविष्य में आईपी और डिजिटल व्यापार के कंपनी के विकास में योगदान की काफी उम्मीद है।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रमुख 2-5 क्लाइंटों ने तिमाही आधार पर 5.1% और प्रमुख 10 क्लाइंटों ने 1.3% वृद्धि दर्ज की। क्लाइंटों की संख्या की बात करें तो इसके 30 लाख डॉलर से अधिक वाले क्लाइंटों की संख्या 19 हो गयी है। वहीं वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की आमदनी 4.5% बढ़ कर 11.81 करोड़ डॉलर रही, जिसे सेवा व्यापार से खासा लाभ हुआ, जो कि 6.2% इजाफे के साथ 8.73 करोड़ डॉलर रही। रुपये में देखें तो कंपनी की आमदनी 4.6% बढ़त के साथ 761.3 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment