वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल को 66.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 1.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 810.05 करोड़ के मुकाबले 23.65% बढ़ कर 1,001.63 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 20.20% की बढ़ कर 877.78 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रव्स कंज्यूमर के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 148.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.11 बजे कंपनी के शेयर 1.15 रुपये या 0.79% की गिरावट के साथ 144 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
Add comment