क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर (Crompton Greaves Consumer) को भारतीय रिजर्व की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी अपनी विदेशी निवेश सीमा बढ़ा 100% करने के लिए मिली है। इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर का शेयर गुरुवार के 163.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 170.70 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे कंपनी का शेयर 2.35 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 166.00 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 175.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 126.20 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment