विप्रो (Wipro) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,114.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी 2,246 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। कंपनी का मुनाफा घटा मगर इसकी आमदनी 12,951.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,764.5 करोड़ रुपये रही। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 5.84% की गिरावट और आमदनी में 6.27% की बढ़त हुई। इसके अलावा तिमाही आधार पर विप्रो का आईटी सेवा एबिट 2,337.2 करोड़ रुपये से 3.4% बढ़ कर 2,415.5 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में विप्रो का शेयर बुधवार के 473.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 469.90 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे विप्रो के शेयर में 7.20 रुपये या 1.52% की गिरावट के साथ 466.25 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)
Add comment