आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) के निदेशकों की समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी।
राजमार्ग, पुल और फ्लाईओवर आदि जैसी जमीनी परिवहन से संबंधित परियोजनाओं के विकास में लगी आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,750 डिबेंचर आवंटित करके 175 करोड़ रुपये जुटाये।
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर 2.30 रुपये या 3.65% की कमजोरी के साथ 60.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 124.20 रुपये और न्यूनतम भाव 58.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment