आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है।
कंपनी की निदेशक समिति ने 25 मई को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 990 डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दी। बता दें कि आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन सतह परिवहन (राजमार्ग, फ्लाईओवर, पुल और सड़कों) से संबंधित परियोजनाओं का विकास और कार्यान्वयन करती है।
उधर कंपनी का शेयर आज सुबह से मजबूत स्थिति में है। बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर 53.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 54.00 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में सवा 11 बजे के करीब यह 56.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.00 रुपये या 5.65% की मजबूती के साथ 56.10 रुपये पर ही कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment