आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) ने 186.21 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह पूँजी केएफडब्ल्यू आईपीएक्स-बैंक (KfW IPEX-Bank) से ऋण वित्तपोषण में प्राप्त की है। केएफडब्ल्यू आईपीएक्स-बैंक एक जर्मन एक्जिम बैंक है, जो कि अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं और निर्यात वित्त के लिए पूँजी प्रदान करता है। आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन प्राप्त धन का इस्तेमाल अपनी मौजूदा परियोजना दिल्ली में रैपिड मेट्रो साउथ एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के लिए करेगी।
उधर बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 46.50 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 47.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 1 बजे के करीब यह 0.45 रुपये या 0.97% की तेजी के साथ 46.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment