पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) को 2,400 करोड़ रुपये के तीन ठेके मिले हैं।
कंपनी को तमिलनाडु जनरेशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन से कुंडा पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए 667.63 करोड़ रुपये और नेपाल में अरुण-3 पनबिजली परियोजना के लिए 1,125.87 करोड़ रुपये का कार्य मिला है। साथ ही पटेल इंजीनियरिंग को 618.21 करोड़ रुपये का एक ठेका ग्रेटर मुम्बई नगर निगम से प्राप्त हुआ। इस खबर से कंपनी के शेयर में 12% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में पटेल इंजीनियरिंग का शेयर 43.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 49.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 51.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 5.50 रुपये या 12.57% की मजबूती के साथ 49.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment