आज आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) के शेयर भाव में 6% से अधिक की बढ़ोतरी हुई।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन ने रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ramky Infrastructure) के साथ करार किया है, जिससे रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में भी 5% की मजबूती आयी है। करार के तहत आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन एनएएम एक्सप्रेसवे (NAM Expressway) में अपनी पूरी 50% हिस्सेदारी (11,67,50,000 इक्विटी शेयर) रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेच देगी, जबकि जोरावत शिलांग एक्सप्रेसवे में इसकी पूरी 50% हिस्सेदारी (4.2 करोड़ इक्विटी शेयर) अधिग्रहित करेगी। इसके साथ ही जोरावत शिलांग एक्सप्रेसवे, आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन की सहायक कंपनी बन जायेगी।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन के शेयर ने 33.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 33.50 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के दौरान यह 36.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 2.25 रुपये या 6.82% की मजबूती के साथ 35.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं रामकी इन्फ्रा 8.40 रुपये या 5.00% की बढ़ोतरी के साथ 176.45 रुपये के ऊपरी सर्किट भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)
Add comment