आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) के शेयर में 5% की गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी 31 दिसंबर को डिबेंचरों पर देय ब्याज का भुगतान करने में चूक गयी। अपर्याप्त फंड के कारण आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन डिबेंचरधारकों को ब्याज का भुगतान समय पर नहीं कर सकी।
बता दें कि आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नकदी संकट से गुजर रहे आईएलऐंडएफस ग्रुप (IL&FS Group) की कंपनी है। आईएलऐंडएफस और इसकी सहायक कंपनियाँ नकदी की कमी के कारण पिछले कई महीनों में कई ऋण प्रतिभूतियों का भुगतान करने में असमर्थ रही हैं। समूह का कुल ऋण अक्टूबर में 94,215.6 करोड़ रुपये था।
इस खबर से कंपनी के शेयर में तीखी गिरावट आयी है। बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर 13.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 13.21 रुपये पर खुल कर 13.16 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.69 रुपये या 4.98% की गिरावट के साथ 13.16 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment