कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 980-1005 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है।
महाराषट्र सरकार ने किसानों से कहा है कि वे गुलाबी कीटों के प्रकोप से प्रभावित कपास को 31 दिसम्बर तक नष्ट कर दे और गुलाबी कीटों के फिर से फैलने से रोकने के लिए ‘फरदार’ वेराइटी के कपास की कटाई नही करें। गुलाबी कीटों के प्रकोप के कारण मौजूदा खरीफ सीजन में फसल नुकसान से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। ग्वारसीड वायदा (जनवरी) की कीमतों में 4,000 रुपये तक तेजी बरकरार रहने की संभावना है। कम होती आपूर्ति के कारण राजस्थान के प्रमुख बाजारों में ग्वारसीड और ग्वारगम की कीमतों में तेजी का रुझान है। पिछले हफ्ते में हाजिर बाजारों में ग्वारसीड की आपूर्ति कम हुई है। पिछले 2-4 हफ्तों से आवक कम हो रही है। ग्वारगम की माँग अधिक है। जोधपुर के बेंचमार्क बाजार में ग्वारसीड की कीमतें 50 रुपये बढ़ कर 4,000 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी है, जबकि ग्वारगम की कीमतें 1,750 रुपये बढ़ कर 8,650 रुपये हो गयी है। कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (जनवरी) की कीमतों में 1,760-1,780 रुपये तक तेजी दर्ज किये जाने की संभावना है। स्टॉकिस्टों की ओर से लगातार माँग के कारण बेंचमार्क कड़ी बाजार में कॉटन ऑयल सीड केक की कीमतें 15 रुपये बढ़ कर 1,725 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। स्टॉकिस्टों और पशु आहार निर्माताओं की ओर से कॉटन ऑयल सीड केक की अधिक माँग हो रही है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment