सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,085-3,120 रुपये के दायरे में कारोबर करने की संभावना है।
सीमित माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 2,925-3,125 रुपये के दायरे में स्थिर हैं। सोयामील की ब्रिकी के समान्य होने के कारण मिलों द्वारा सोयबीन की खरीदारी जरूरत के अनुसार हो रही है सोयाबीन की पेराई मार्जिन काफी कम होने के कारण भी मिलों द्वारा खरीदारी कम की जा रही है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतों के 555-556 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। सीमित माँग के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल की माँग काफी कम है क्योंकि जाड़े के दिनों में पॉम ऑयल जम जाता है। सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतों 3,800-3,900 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती है। सरसों तेल और सरसों केक की कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 25 रुपये की गिरावट के साथ 5 हफ्ते के निचले स्तर 4,090 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँचने गयी हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार देश में सरसों की कुल बुआई 6.3 मिलियन हेक्टेयर से अधिक हो गयी है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.9% कम है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment