शेयर मंथन में खोजें

सोयाबीन, आरएम सीड में बाधा, सोया तेल को 1,290 रुपये रह सकता है सहारा - एसएमसी

उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण सोयाबीन वायदा (नवम्बर) की कीमतों में कल 1.7% की गिरावट दर्ज की गयी है।

कीमतें 5,500 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 5,480-5,700 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। नये सीजन में सोयाबीन मंडियों में पहुँचना शुरू हो गया है और थोक खरीदार आवक दबाव बढ़ने से पहले आक्रामक खरीद के लिए सतर्क हैं। आनुवंशिक रूप से संशोधित सोयामील का आयात और कच्चे और रपफाइंड सोया तेल के आयात शुल्क में कमी को भी कीमतों में गिरावट के मुख्य कारणों के रूप में देखा जा रहा है। भारत का सोयाबीन उत्पादन पिछले साल के 8.9 मिलियन टन की तुलना में 10 मिलियन टन होने का अनुमान है।
आरएम सीड वायदा (नवम्बर) की कीमतें 8,500 रुपये पर बाधा के साथ 8,350-8,550 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। देशभर में सरसों की आवक बढ़ गयी है। कारोबारियों के मुताबिक मंडियों में सोयाबीन की नयी आवक शुरू होने से पेराई संयंत्रों की खरीद धीमी हो गयी है। दूसरी ओर शुल्क में कमी से खाद्य तेल के आयात में वृद्धि हुई है जिससे सरसों पर भी दबाव पड़ा है। उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण खाद्य तेल की कीमतों में नरमी के रुझान के साथ कारोबार हुआ। सितम्बर महीने में कम उत्पादन अनुमान और भंडार में कमी के कारण मलेशियाई पाम तेल वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
सोया तेल वायदा (नवम्बर) की कीमतों के 1,290 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,280-1,345 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि सीपीओ वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 1,120-1,180 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"