चीन के व्यापार के आँकड़ों और मिशिगन कंज्यूमर सेंटीमेंट के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
तांबे की कीमतें 426-433 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 128-131 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 150-160 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 197-202 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। आपूर्ति की कमी से मदद मिलने के बावजूद शंघाई में तांबे वायदा की कीमतों सप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है। चीन की दूसरी बड़ी उत्पादक कंपनी टोंगलिंग नॉन फेरस मेटल ग्रुप ने जाड़े के दिनों में उत्पादन कम करने की आदेश को पूरा के लिए अपनी 30% स्मेंल्टिंग क्षमता को कम कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2017)