रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (06 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services Ltd) और बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि कोल इंडिया (Coal India Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।